रघुनाथपुर का ऐतिहासिक मेला आज
रिपोर्ट :चंदन शर्मा
रानी की सराय। क्षेत्र के ऐतिहासिक रघुनाथपुर में लगने वाला ऐतिहासिक मेला सोमवार को लगेगा मेले की तैयारी पूरी तैयारी हो चुकी है वही दूर दराज से आने वाली दुकानदार भी अपने दुकान सुरक्षित कर ली है
रघुनाथपुर का ऐतिहासिक मेला लगभग 70 साल पहले से ब्रह्मा देव की तपो स्थल पर लगता है यहां एक प्राचीन को पोखरा भी है यह मेला रानी की सराय- निजामाबाद संपर्क मार्ग पर लगता है आसपास के लोगों को इस मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है यहां नवयुवक आजाद दल,नवयुवक मंगल दल,आदि शक्ति दल, बाल युवक संघ दल ,मेला कमेटी ने पूजा पंडाल में दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित कर रखा है। वही दुर्गा मां के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं