आजमगढ़:दो बाइक की भिड़ंत , एक की मौत तीन घायल

Azamgarh: Two bikes collide, one killed, three injured

आजमगढ़:दो बाइक की भिड़ंत , एक की मौत,तीन घायल, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर मार्टिनगंज मार्ग पर बसिरहा में दुर्गा जी के मंदिर के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार अजय कुमार 40 वर्ष पुत्र तेजू निवासी दरियापुर बसही की मौत हो गई वही दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए,

 

 

 

जिन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य मुहम्मदपुर से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिषया गांव निवासी शिवम विश्वकर्मा 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र, मोनू 21 वर्ष पुत्र कपिल देव, अरुण कुमार उर्फ़ आनंद सागर पुत्र साहबलाल एक मोटर सायकिल से गंभीरपुर बाजार आवश्यक कार्य से गए थे और बाज़ार से वापस अपने घर जा रहे थे कि जैसे ही गंभीरपुर मार्टिनगंज मार्ग पर ग्राम बसीरहा दुर्गा जी के मंदिर के पास बाइक लेकर पहुंचे कि सामने से आ रही बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें सभी बाइक सवार घायल हो गए।

 

 

 

 

आनन फानन मे सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने अजय कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र तेजू निवासी दरिया पुर बसई, थाना बरदह को मृत घोषित कर दिया और शिवम विश्वकर्मा, मोनू कुमार, अरुण की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक अजय पेसे से शिक्षक हैं।

Related Articles

Back to top button