जिला कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष की मंत्री जी को दो टूक
District Congress Party city president's blunt words to the minister
जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर इस समय राजनीति का रण क्षेत्र बना हुआ है जहां भाजपा पार्टी और जिला कांग्रेस पार्टी के एक दूसरे पर तीखे बार देखे जा सकते हैं ,,हाल ही में जबलपुर में महापौर के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जिला कांग्रेस पार्टी पर सीधा बार करते हुए कुछ ऐसा कह दिया था कि वह एक चर्चा का विषय बन गया जिसको लेकर के आज जिला कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह नगर सत्ता में वह बड़े भैया है और बाकी चाहे वह भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता हो अथवा कांग्रेस पार्टी के नेता सब छोटे भैया है जहां सिर्फ मंत्री जी की बातों को देखा जाएगा वही सौरभ शर्मा ने फ्लाईओवर को लेकर के बताया कि मंत्री जी और भाजपा के आपसी मुठभेड़ के चलते जो मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर बनकर के तैयार खड़ा है जिसे राजनीति के चलते लोकार्पण नहीं किया जा रहा है ,उसे साफतौर पर देखा जा सकता है ,वंही इस बात जे सबूत है कि इस फ्लाई ओवर की आधारशिला राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के प्रयास से राखी गई थी,फिर भी यदि इसका श्रेय मंत्री जी मोदी सरकार को देना चाहते है तो कोई वात नही
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट