Mumbai news:आरक्षित भूखंडों को निगल रहे हैं भूमाफिया व अवैध निर्माणकर्ता

एल विभाग ई.व का. विभागीय अधिकारी कार्यवाई करने में है - नाकाम

 

ब्यूरोरिपोर्ट/ अजय उपाध्याय
मुंबई : कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग -168 में इन दिनों बड़े पैमाने पर आरक्षित शासकीय भूखंडों को निगलने की होड़ सी मची है, जहां देखों वहां आरक्षित भूखंडों पर कब्जा कर अवैध नवनिर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। एक तरफ एल विभाग मनपा प्रशासन आरक्षित भूखंडों को अपने कब्जे में लेने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर उक्त क्षेत्र में आरक्षित भूखंडों पर ही जोर शोर में अवैध नवनिर्माण जारी है। जिसमे मनपा प्रशासन का भी भरपूर सहयोग है..??अन्यथा आरक्षित भूखंडों पर भूमाफियाओं अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण को अंजाम नही दिया जाता..??अभी हाल ही में सर्वे क्र.4 सुन्नी मुस्लिम कब्रस्तान के बगल में एलबीएस मार्ग कुर्ला (प.)में कलेक्टर के आरक्षित शासकीय भूखंड पर कानून कायदों को ताक पर रखकर तकरीबन दस हजार स्क्वॉयर फिट में स्वघोषित समाजसेवक हनीफ अजमेरी द्वारा कानून कायदों व नियमों को ताक पर रखकर लगभग 10,000 स्क्वॉयर फिट में 40 से 50 अनधिकृत व्यावसायिक अनिवासी लॉजिंग बोर्डिंग गालों का नवनिर्माण कर लिया गया व पत्रे के आड़ में अंदर ही अंदर नवनिर्माण जारी है..!! स्थानिक जागरूक नागरिक मनपा एल विभाग में शिकायत करते रह गए किंतु कार्यवाई शून्य..??इसी क्रम में दत्त मन्दिर के समीप स्थित मुरलीधर कम्पाउंड में कानून कायदों व नियमों की अनदेखी करते हुए ठेकेदार मंजूर द्वारा कलेक्टर के लिए आरक्षित भूखंड पर बड़े पैमाने पर प्रचण्ड व्यावसायिक औद्योगिक गालो के अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया गया है…देखना यह होगा कि मनपा प्रभागीय अधिकारी कार्यकारी अभियंता नितिन कांबले, सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे सक्रियता दिखाते हुए उक्त अवैध नवनिर्माण को जमीदोंज करते हुए उक्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करते हैं या फिर स्वघोषित समाजसेवक हनीफ अजमेरी के दिखावे के पावर को देखकर डर सहम कर तथास्तु का वरदान देते हुए आरक्षित भूखंड को निग़लने में सहयोग करेंगे..??

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button