ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज देवरिया मार्ग पर करूअना चौराहे पर पान भंडार की दुकान है सुबह दुकान दार अपना दुकान खोलकर बैठा हुआ था कि अचानक देवरिया की तरफ से आ रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया दुकान में घुस गया जिस दुकान में बैठे मुन्ना पाल हरिचंद यादव को चोट लगी सड़क पर लगे पत्थर से टकराते हुए ट्रैक्टर ट्राली गुमटी में जग घूसा
जिससे गुमती में रखा हुआ सारा सामान नुकसान हो गया। लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर के पहिये का एक्सल टूट गया था जिसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गुमती से टकरा गया जिससे रखा हुआ नुकसान हो गया। जिस दुकानदार की काफी क्षति हुई है ट्रैक्टर शिव शक्ति ट्रेडर्स हारना डिह का बताया जा रहा है जिसका नंबरup५४ p। 5476 है ।