पड़ोसी के अवैध निर्माण मकान की दीवाल गिरने से हुई बुजुर्ग महिला की इलाज के द्वारान मौत ,लड़की के पैर में चोट
An elderly woman died during treatment due to the collapse of the wall of the illegally constructed house of the neighbor, the girl suffered leg injury

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर के भानतलैया के चौधरी मोहल्ला में जबर्दस्ती पड़ोसी सुमित चौधरी, विजय चौधरी के द्वारा मकान के छज्जे के ऊपर दीवार उठाने का कार्य किया जा रहा था जिसके गिरने से पड़ोसी गेंद लाल चौधरी का कच्चा मकान धराशायी हो गया और कच्चे मकान में सो रही बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आई ,सांथ ही एक लड़की घायल हो गई बुजुर्ग महिला की बीती रात इलाज के द्वारान मौत हो गई ,बच्ची अभी भी घायल है,जिसको लेकर बुजुर्ग महिला के परिजनों में काफी आक्रोश है प्रशासन से न्याय की मांग की है।सांथ ही घटना के बाद से ही पड़ोसी फरार है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



