भाइयो के नशे की लत ने लेली एक कि जान जाने क्या मामला है
Brothers' drug addiction took one's life, know what the matter is

जबलपुर मध्यप्रदेश
Jabalpur: बीती रात इंदिरा मार्केट में शराब के नशे में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद हो गया इस विवाद के चलते दोनों में झूमाझटी के द्वारान छोटे भाई को चाकू लग गया। घायल को पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल अस्पताल भेजा गया, लेकिन परिवार की लापरवाही की घायय को अस्पताल न ले जाकर घर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक मृत युवक की पहचान सौरभ कुचबंधिया के रूप में हुई है, जो की पिपरिया का रहने वाला था और इन दिनों जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला में अपने परिवार के साथ रह रहा था। सौरभ और उसका भाई सुरजीत दोनों रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में ककड़ी, चना, मूंगफली बेचने का कार्य करते थे।जँहा सुरजीत से शराब पीने के द्वारान विवाद के चलते यह घटना हुई थी ।
फिलहाल सिविल लाइन पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइश देकर मृतक का पंचनामा ,,मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोर्स्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया,और मामले की जांच की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



