नोएडा : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया शातिर बदमाश को गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

[ad_1]

नोएडा, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-49 में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है। यह बदमाश लूट और चोरी के कई मामलों में वांछित चल रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोल पंप से केन्द्रीय विहार गोल चक्कर सेक्टर-50 नोएडा जाने वाली रोड पर हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान सीवेज प्लांट के पास सर्विस रोड से बदमाश नदीम (24) को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि चेकिंग के दौरान जब बदमाश को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जिसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। जिसपर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर, 1 खोखा कारतूस .315 बोर और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि उसने कुछ दिन पहले गोल्फ सिटी के पास से एक व्यक्ति से धोखे से फोन ले लिया था तथा उसके एटीएम से पैसे निकाल लिए थे। इसके अलावा बरामद मोटरसाइकिल उसके द्वारा कुछ दिन पहले सलारपुर से चोरी की गई थी। ये बदमाश पहले भी कई बार जेल जा चुका है। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button