Azamgarh news:हीरो के शोरूम में पत्रकार हुए सम्मानित

Journalists honored at Hero showroom

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया बाजार मे स्थित पुलिस चौकी के पास हीरो कंपनी के शोरूम में पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मौके पर हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर अमित सिंह ने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।जिस तरह से किसी मकान की छत को चार दिवार की जरूरत पड़ती है उसी तरह से किसी देश के संचालन के लिए चार विभाग की जरूरत पड़ती है जिसमें सबसे सजग प्रहरी विभाग मीडिया होती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का एक ऐसा सजग प्रहरी है और लोकतंत्र का ऐसा चौथा स्तंभ है जो निस्वार्थ भाव से समाज तथा देश की सेवा करता है और पल-पल की खबरो से समाज को अवगत कराता रहता है। पत्रकार के माध्यम से ही लोग घर बैठे देश दुनिया की खबरो से चित परिचित होते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर हर छोटी बड़ी कंपनियां जब भी अपना प्रचार प्रसार करना चाहती हैं तो ऐसी हालत में पत्रकारों का ही सहारा लेती है। बिना पत्रकारों के मिले किसी भी कंपनी का प्रचार प्रसार नहीं हो सकता जिसमें सिर्फ सबसे सजग प्रहरी गांव का पत्रकार होता है। जो बिना तनखाह् पर अपने दम पर कलम चलाता है और डरता है तो सिर्फ ईश्वर से बकिया सभी अपराधियों पर बेबाकी से धुआंधार कलम चलता है ।उन्होंने पत्रकारों से निवेदन किया कि अगर उनके एजेंसी पर कर्मचारियों से कभी कोई त्रुटि हो जाए या भूल चूक हो जा तो उसे क्षमा करेंगे और साथ ही साथ हम चाहेंगे कि हमारा और पत्रकारों का मधुर संबंध आजीवन बना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button