गाजा युद्ध विराम पर 'सार्थक' वार्ता कर लौट रही हमारे विशेषज्ञों की टीम : इजरायल

[ad_1]

यरूशलम, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने युद्ध विराम वार्ता के लिए कतर गई विशेषज्ञों की टीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता में शामिल इजरायल की वार्ता टीम “सार्थक” वार्ता के बाद “आंतरिक परामर्श” के लिए कतर से वापस इजरायल लौटने वाली है।

पीएम कार्यालय ने कहा कि टीम में मोसाद, शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और इजरायली डिफेंस फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

इसमें कहा गया है, “यह टीम हमारे बंधकों की वापसी के लिए वार्ता जारी रखने के संबंध में इजरायल में आंतरिक परामर्श के लिए लौट रही है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल और फिलिस्तीनी मीडिया ने बताया कि कतर, मिस्र और अमेरिकी मध्यस्थों के प्रयासों में प्रगति हुई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

युद्ध विराम की अवधि दोनों पक्षों के बीच पिछली असफल वार्ता के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मुद्दा रही है। हमास युद्ध को पूरी तरह से समाप्त करना चाहता है, जबकि इजरायल किसी भी समाधान से पहले गाजा पर हमास के नियंत्रण को हटाने और युद्ध विराम के बाद भी फिलिस्तीनी क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बनाए रखने पर जोर देता रहा है।

ज्ञात हो कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया गया था।

इजरायली अनुमान के अनुसार, लगभग 100 इजरायली और विदेशी बंधक अभी भी गाजा में हमास के कब्जे में हैं और उनमें से बहुत से लोगों के मारे जाने की आशंका है।

इजरायल ने व्यापक सैन्य अभियान चलाकर हमास को जवाब दिया, जिससे गाजा पट्टी का अधिकांश हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा में इजरायली हमलों में 45,300 से अधिक लोग मारे गए हैं।

–आईएएनएस

पीएसएम/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button