29 खाद्य पदार्थो की जांच रिपोर्ट ‘ऑन द स्पाट
‘ रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 व भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित Food Safety on Wheels द्वारा सोमवार को खाद्य पदार्थो की जांच की गई और उसकी रिपोर्ट से तत्काल सम्बंधित को अबगत कराया गया। यह जांच टी.डी. चौराहा व कुवर सिंह चौराहा पर की गई जिसमें मिठाई, पनीर, चटनी, पेड़ा, नमकीन, सरसो का तेल आफ के 29, नमूने की जाँच की गयी । जिसमें से 04 नमूने मानक के अनुरूप नही पाये गये। साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट के घरेलु तौर पर जांच कैसे किया जाय इसके बारे बारे में बताया गया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राकेश व अखिलेश कुमार मौर्य व गिरीश मौजूद रहे ।