करेंट लगने से युवक की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के जयनगर विद्युत घर के पास दर्दनाक हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र जयनगर निवासी धर्मेंद्र यादव उर्फ छांगुर (35) पुत्र स्वर्गीय बंका यादव रोज की तरह सोमवार को भी अपनी दुकान खोल रहा था, तभी अचानक दुकान के शटर में करंट उतर गया, करंट की चपेट में आने से धर्मेंद्र बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही धर्मेंद्र उर्फ छांगुर ने दुकान का शटर खोला, वैसे ही करंट उतर गया और वह बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।पास के रहने वाले बबलू पुत्र लाली जो पेशे से गैराज मिस्त्री थे वे घटना को सुनकर उसे देखने गए, जिससे उनको हार्ट अटैक आने उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होगया हैं।धर्मेंद्र अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था उसकी मृत्यु से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया गया कि परिवार में पत्नी संध्या और उसकी एक साल की बेटी तथा एक छोटा भाई चंद्रशेखर यादव, व छोटी बहन आरती22,की जिम्मेदारी धर्मेंद्र के कंधों पर था, और दुकान से ही परिवार का भरण पोषण करता था। धर्मेंद्र यादव की शादी को लगभग दो साल हुए थे। इसकी शादी बरहज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में हुआ था।
वही बताया गया कि बबलू पुत्र स्व लाली को तीन पुत्र हैं। बबलू गैराज मिस्त्री का काम करते थे। दोनों के और सामायिक मृत्यु से
क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।