एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता,मऊ पुलिस के सहयोग से किया गया 3 करोड़ का गांजा बरामद, आरोपीय अरेस्ट 

STF got huge success, Ganja worth Rs. 3 crores recovered with the help of Mau police, accused arrested

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।

घोसी/ मऊ।पुलिसअ धीक्षकमऊ इलामारनजी के निर्देशन में अपराध नियत्रंण के उद्देश्य से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में, एस.टी.एफ. लखनऊ एवं थाना कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 23 जून को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर तालीमुद्दीन इन्टर कालेज के सामने मऊ आजमगढ़ मार्ग पर आजमगढ़ की तरफ जाने वाले रोड पर गांजा तस्कर खड़ा है।वह गाड़ी मिस्त्री को खोज रहा है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा हैं । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तालीमुद्दीन इन्टर कालेज के सामने पर पहुंचकर मुखबिर के बतायेनुसार गाड़ी व ड्राइवर को सन्देह के आधार पर चेक किया गया तो उसमें 15 प्लास्टिक लगा कार्टून व 09 बोरी से सिला हुआ कार्टून कुल 24 कार्टून में कुल 12 कुंतल 70 किलो 900 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है। जो उच्च गुणवत्ता का होना पाया गया है । मौके से अभियुक्त जनार्दन पाण्डेय पुत्र जय जय राम पाण्डेय निवासी गंगापुर भुलिया पोस्ट बेथरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 51 वर्ष को समय 19.20 बजे गिरफ्तार किया गया है । बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ 12 लाख रूपये आंकी गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
एसपी ने बताया कि उक्त अभियुक्त एक शातीर किस्म का अपराधी है जो मिलिट्री के घरेलू सामान के बहाने बनाकर ट्रान्सफर जाने की बिल्टी आर्डर बनाकर धोखा देकर गाँजा की वाहन से व्यवसाय के रुप में तस्करी करते है । सरल व सुगम तरीके से अत्यधिक पैसे कमाने की लालच में अपना एक गिरोह बनाकर तेजपुर से लखनऊ सड़क मार्ग से गांजा लाकर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में बिक्री करके धनार्जन करते है तथा अपराध करके कमाये हुए पैसों को अपने ऐश आराम और घर परिवार पर मिल बांटकर खर्च करते हैं । गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम मे प्रभारीनिरीक्षक कोतवाली मऊ अनिलकुमार सिंह ,.उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी स्वाट / सर्विलांस टीम मऊ , उ0नि0 सुनील कुमार सरोज, हे0का0 लायक हुसैन स्वाट टीम,हे0का0 नीरज शर्मा स्वाट टीम, हे0का0 कमलेशकुमारठाकुर स्वाट टीम,हे0का0 राकेशयादव सर्विलांस टीम,का0 ज्ञानेन्द्रपाण्डेय स्वाट टीम,का0 ऋषभद्विवेदी स्वाटटीम,का0 अश्वनीकुमारगौड़ सर्विलांस, का0 विराटपटेल स्वाटटीम,का0 बृजेश मौर्या, का0 अनिरुद्ध सिंह स्वाट टीम,हे0का0 ड्राइवर बब्बन स्वाटटीम,का0 विजय कुमारयादव,अमरेशकुमार,का.राम प्रसाद, का.राहुल मौर्या आदि रहे।कोतवाली पुलिस ने बरामद गांजे को जप्त सील मुहर करने के साथ संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button