मोहर्रम को लेकर घोसी कोतवाली में शांति समिति की बैठक मे कोतवाल ने दिये आवश्यक निर्देश।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। मोहर्रम पर्व को लेकर घोसी कोतवाली परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने की। बैठक में आगामी मोहर्रम पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति, सद्भाव और व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से ताज़िया जुलूस के रूट, समय और व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव लिए गए। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर परम्परागत ताज़िया जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहेगा। उन्होंने नगर पंचायत को ताज़िया मार्गों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर पंचायत के सभासद ज़ुल्फेकार अहमद, आफ़ताब अहमद, फिरोज़ अंसारी, तुफैल अहमद, मुबारक हुसैन, दुर्रुल हसन, सैय्यद असगर इमाम, अलमदार हुसैन, जावेद हुसैन सहित कई सम्मानित नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को आवश्यक सुझाव दिए और भरोसा दिलाया कि समुदाय की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा ताकि पर्व शांतिपूर्वक और श्रद्धा के साथ संपन्न हो।