बिजली विभाग ने घोसी/मधुबन/दोहरीघाट क्षेत्रो के हॉटस्पॉट फीडरों पर अभियान चलाने से मचा हड़कम।8 लाख से अधिक की हुई वसूली
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी।बिजली विभाग द्वारा अधिशासी अभियंता खण्ड घोसी श्रीप्रकाश के नेतृत्व में घोसी के कस्बा फीडर पर बड़ागाव भरौटी , में 54 घरों की चेकिंग की गई। जिसमें बकाए पर 12 कनेक्शन काटे गये,वही 07 के लोड बढाए गए।चोरी में 01 लोगों की एफआईआर कराई जा रही है।वही मधुबन में तहसील फीडर/कटघराशंकर फीडर में 115 घरों की चेकिंग की गई। जिसमें 12.55लाख के बिजली बकाये पर 48 कनेक्शन कटे 16 लोड बढाए गए, 05 नए कनेक्शन निर्गत किए गए, 04 लोगों विधा परिवर्तन किया गया एवम चोरी में 12 लोगों की एफआईआर कराई जा रही है। दोहरीघाट के करौली फीडर में 74घरों की चेकिंग की गई जिसमें बकाए पर 2.50लाख के 6 कनेक्शन कटे 04 लोड बढाए गए चोरी में 05 लोगों की एफआईआर कराई जा रही है।
अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि अभियान में तीनों जगह पर करीब 8.71 लाख की बकाया वसूली और 23.05 लाख के बकाए पर करीब 66 घरों की बिजली काटी गयी, 18 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गये। जिनके विरुद्ध एंटी थेफ्ट थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई जा रही है 27 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाये गए
अभियान में श्रीप्रकाश अधिशाषी अभियंता समेत एसडीओ मंगला प्रसाद/राजकुमार यादव/अम्बिका प्रसाद/अवर अभियंता माजिद, संजय सरोज, संतोष तिवारी, सत्यदेव सरोज, रविचंद्र, स्वामीप्रसाद, अर्जुन कुशवाहा, अजीत श्रीवास्तव, शत्रुघन सिंह, दिनेश, अशोक अचार्य एवं लोकल पुलिस टीम एवं अन्य कर्मचारी रहे मौजूद।