Azamgarh news:सड़क टूटने से बढ़ी परेशानी
Azamgarh:Trouble increased due to road breakage
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज(आजमगढ़) विकासखंड लालगंज के चेवार गोवर्धनपुर गांव से निकलने वाली सीसी रोड इन दोनों किनारे से टूटकर बैठ गई है जिससे बरसात के दिनों में आने जाने के लिए ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । बता दें कि चेवार गोवर्धनपुर से चेवार पूरब को जोड़ने वाली सीसी रोड पूर्व में ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा सिंह पत्नी उद्धव सिंह द्वारा लाखों रुपए के लागत से तो बनाई गई लेकिन उक्त रोड पर जियो(JIO) और भीआई (VI) का टावर लगा दिए जाने से आए दिन उक्त सीसी रोड पर दोनों टावरों के वाहन तेल लेकर आने जाने से दोनों तरफ की पटरिया टूट कर बैठ गई है इतना ही नहीं (JIO)के टावर के 11हजार वोल्ट का तार तो खंभा लगाकर टावर तक पहुंचाया गया है लेकिन भीआई (VI)का जो 11हजार वोल्ट का तार है वह बिना खंबे के सीसी रोड को तोड़कर जमीन के अंदर से टावर तक ले जाया गया है । ग्रामीण जोखन सिंह, रामसूरत सिंह,सत्य प्रकाश वर्मा उर्फ दुधई,बालकिशुन वर्मा,भद्रसेन सिंह आदि
ने बताया कि इस सड़क से लगभग एक हजार ग्रामीणों का आना-जाना होता है। टावर के 11 हजार का तार लगाते समय हम लोगों ने विरोध किया तो टावर वालों ने यह कह कर बात को टाल दिया कि इस सड़क को हम लोग सही तरीके से अपने खर्च से बनवा देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक उक्त सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं आया जिससे बरसात का पानी टूटे हुए सड़क के नीचे जमा होकर निचे से सडक को तोड़ रहा है और हमेशा भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द अगर इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो हम लोग जन आंदोलन को बाध्य होंगे।