सामुदायिक शौचालय के लिए जमीन की तलाश शुरू

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

रसड़ा बलिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत नगरा विकास खंड में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए भूमि ही उपलब्ध नहीं हो पा रही है। रसड़ा तहसील क्षेत्र के अब्दुलपुरमदारी, सीयर तहसील क्षेत्र के गोपालपुर ताकसैली कसेसर व मसूरिया ग्राम पंचायत में भूमि न मिल पाने से सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचायत अब्दुलपुरमदारी में ग्राम सचिवालय के लिए काफी जद्दोजहद के बाद भूमि मिल सकी थी। सामुदायिक शौचालय के लिए जमीन नहीं मिल रही है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रमोद सिंह का कहना है कि तीनों ग्राम पंचायतों में भूमि की पैमाइश के लिए उपजिलाधिकारी रसड़ा व सीयर को पत्र भेजा गया है। भूमि उपलब्ध होते ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button