जौनपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी को दी गई विदाई
Jaunpur: June 30, 2025 A farewell ceremony was organized in the Collectorate auditorium on the retirement of Assistant District Election Officer Brijesh Chaturvedi today. District Magistrate Dr. Dinesh Chandra, Chief Development Officer Dhruv Khadia, Additional District Magistrate Ram Akshaybar Chauhan honored Brijesh Chaturvedi by garlanding him, presenting him with a bouquet and a memento.
जौनपुर:30 जून, 2025 सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी के आज सेवानिवृत्त होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने बृजेश चतुर्वेदी को माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि बृजेश चतुर्वेदी सदैव अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहे, वे ईमानदारी से अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी को बखूबी करते रहे। उन्होंने बृजेश चतुर्वेदी से कहा कि अपने अनुभव को एडवाइजर के रूप में अन्य लोगो को गाइड करते रहियेगा।अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने कहा कि इन्हें निर्वाचन संबंधी हर कार्यो की अच्छी जानकारी है, और कभी भी इनके द्वारा किसी कार्य को टाला नहीं गया और पूरी तन्मयता के साथ कार्य किया गया।इस अवसर पर अन्य अधिकारियों सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों व कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों ने बृजेश चतुर्वेदी को फूल मालाओ व स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने अपनी गाड़ी से बृजेश चतुर्वेदी को उनके आवास तक पहुंचवाया।संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर विजय प्रताप, राजीव श्रीवास्तव, शिव कुमार, महबूब अली, अशोक सिंह, जगदीश, रितेश, अली मेहंदी, रमाकांत राम सहित वीआरसी आदि उपस्थित रहे।