मऊ की मुस्कान बनेगी अब पहचान,मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ के 24 विद्यालयों के 176 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं साइकिल वितरित कर सम्मानित किया

Mau's smile will now become its identity, Minister A.K. Sharma honoured 176 meritorious students of 24 schools of Mau by distributing certificates and bicycles

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी/मऊ।उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने रविवार को घोसी में मझवारा मोड स्थित परिषदीय जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर कार्यक्रम को संबोधित किया और मधुबन एवं घोसी तहसील के 24 विद्यालयों के 176 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और साइकिल वितरित की। इसमें 56 छात्र और 120 छात्राएं हैं, जिसमें हाई स्कूल के 103 और इंटरमीडिएट के 73 मेधावी छात्र है।मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवती सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मऊ की पहचान अब मऊ की मुस्कान बनेगी। अब भय से नहीं,माफिया से नहीं, गुंडों से नहीं, हथियारो से नहीं बल्कि मेधा से,गुण से, हुनर से मऊ की पहचान होगी।उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में राजनीति में आने के बाद से ‘मऊ की मुस्कान’ उनका सपना रहा है। इस दिशा में मऊ में चौतरफा कार्य और सुधार करवाये जा रहे हैं।जनपद के विकास के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। इस भावना को और बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान करने की परंपरा की शुरुआत भी कराई।इसी कड़ी में हाई स्कूल/इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में मऊ जिले के 176 मेधावी छात्र/छात्राओं की मेधा का सम्मान करने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया और अवादा फाउंडेशन के सौजन्य से साइकिल वितरण किया गया। हाई स्कूल परीक्षा 2025 में जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 27 टॉपटेन विद्यार्थियों में शुभम सिंह प्रथम, सूरज मौर्य एवं नैंसी जायसवाल द्वितीय, आंसू चौहान, सुकृति यादव, सान्या राय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के 76 मेधावी छात्र भी हैं। वही इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉपटेन विद्यार्थियों में नीरज पासवान प्रथम, आंचल मौर्य द्वितीय, सुधीर तृतीय, रोली पाठक चौथा, गुंजन यादव पांचवा, गौरव प्रजापति छठवां स्थान प्राप्त किया तथा विभिन्न स्कूलों के 61 मेधावी छात्र, छात्राएं भी सम्मानित हुई। कहा कि मऊ की पुरानी पहचान वापस लानी है और प्रदेश तथा देश को विकसित बनाना है। इन होनहार विद्यार्थियों का इस कार्य में बड़ा योगदान रहने वाला है। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अब अभाव वाला देश नहीं बल्कि प्रभाव वाला देश बन रहा है। ये विद्यार्थी उस बदलाव के सबसे बड़े वाहक बनेंगे।उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने जा रहा। वर्ष 1947 तक भारत अमेरिका, चीन जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए एक समृद्ध और संप्रभु राष्ट्र बनेगा। अभी भी 11 वें पायदान से ऊपर उठकर दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हमारे देश के नवयुवक गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी वैश्विक कंपनी बनाने में महारत हो, यही सपना है।पिछली सरकारों की नीतियों के कारण शिक्षा का स्तर गिरा, जिससे देश के होनहार नवयुवकों में निराशा हुई लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में फिर से उनके सपनों को पंख लग चुके हैं और वे अपने मुकाम को हासिल कर रहे हैं।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा रामाश्रय मौर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत मनोज राय , अध्यक्ष नगर पंचायत घोसी मुन्ना गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मऊ अखिलेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मऊ प्रवीण गुप्ता, कृपाशंकर् सिंह, रघुनंदन यादव,अवादा फाउंडेशन के प्रतिनिधि सोम प्रकाश बंसल, प्यारेलाल राजभर, अंबिका यादव, अनिरुद्ध सिंह आदि के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक, लोग उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button