देवरिया:शिक्षकों के साथ बच्चों ने भी खेली जमकर होली
रिपोर्ट:विनय मिश्र
बरहज/देवरिया।बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर स्थापित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में आज शिक्षकों सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जमकर होली खेली गई। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा अबीर गुलाब और रंगों के बीच छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया ।विद्यालय के प्रिंसिपल जय गोविंद कुशवाहा ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें सामाजिक समस्या का संदेश देता है। आपसी प्रेम भाईचारा एवं परंपरागत होली का स्मरण कराता है। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह होली इसलिए भी मनाई जाती है। कि हिरण्यकश्पयू ने भक्त प्रहलाद को अपनी बहन होलिका से की तुम तुम प्रहलाद को अग्नि में जलाकर मार डालो ।लेकिन होली का भक्त प्रहलाद को जला नहीं पाई और खुद जलकर राख हो गई। भगवान ने भक्त प्रहलाद की रक्षा की इस कारण भी यह होलिका दहन और होली मनाई जाती है।