घोसी मे सेवानिवृत कानूनगो को दी गई विदाई
Retired Kanungo was given farewell in Ghosi
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख
घोसी। घोसी तहसील के सभागार में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत हुए राजस्व निरीक्षक हरीनाथ को स्मृतचिंह आदि देकर विदाई दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम न्याययिक सत्य प्रकाश ने कहा कि कर्मचारी सेवानिवृत नहीं होता, वह सेवानिवृत के बाद उसका कार्य परिवार, समाज के लिए समर्पित हो जाता है। सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक हरीनाथ को बहुत बहुत शुभकामनाएं।अच्छे व्यक्ति के कार्य हमेशा याद रहता है।
तहसीलदार डा धर्मेन्द्र पांडेय ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्व निरीक्षक हरीनाथ एक मृदुल स्वभाव के व्यक्ति के साथ लोगों के बीच लोकप्रिय रहे हैं। विभागीय कार्यो मे इनका पूर्ण सहयोग मिलता रहा।राजस्व निरीक्षक संघ अध्यक्ष पारस नाथ एवं लेखपाल संघ अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत हरीनाथ सरल स्वभाव के व्यक्ति है। कभी किसी व्यक्ति से कटु भाषा का प्रयोग करते नहीं देखा।जब कोई सुझाव, जानकारी लेने पर हमेसा तत्पर रहते थे।इस अवसर पर एसडीएम न्याययिक सत्यप्रकाश, राजस्व निरीक्षक पारस नाथ, अगस्त राजभर,मतिन खान, आत्माराम,सुधाकर, लेखपाल संघ अध्यक्ष अरविंदपांडेय, संजय दुबे, मनोज यादव,स्टोनो विपिनकुमार,आशीष वर्मा, सौरभ राय, हेमंत सोनकर,विवेक सिंह, कृष्ण मुरारी,आदि उपस्थिति रहे।