डीएम, एसपी ने खानपुरखुर्द गाव पहुँच कर रास्ते का विवाद कराया हल,बना रास्ता

DM and SP reached Khanpur Khurd village and resolved the road dispute. The road was made

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी ब्लाक के खानपुर खुर्द गाव मे दो समुदायों में विवाद बने रास्ते को रोके जाने की घटना को संज्ञान में लेकर स्वम डीएम प्रवीण मिश्रा, एसपी इलामारनजी आदि के साथ तहसीलदार डा धर्मेन्द्र पांडेय मौके पर पहुँच कर रोके गए 20 मीटर रास्ते को सीमांकन करवा कर प्रधान को तुरंत रास्ता निर्माण का निर्देश दिया। बीडीओ की उपस्थिति में प्रधान द्वारा मजदूरों को लगा कर रास्ता का निर्माण करा दिया।
घोसी मझवारा रोड के दक्षिण किनारे स्थिति खान पुर खुर्द गाव में मुख्य मार्ग से गाव में हरिजन, राजभर बस्ती को जाने के लिए एक रास्ता जाता है। गाव के प्रधान द्वारा रास्ते का निर्माण शुरू करने पर जब रास्ता बनते हुए मुस्लिम बस्ती तक पहुँच तो मुस्लिम समुदाय के दो लोगों द्वारा हरिजन, राजभर बस्ती को जाने वाले हिस्से को निर्माण करने से रोक दिया गया। इस पर हिंदू बस्ती के लोग रास्ते को लेकर अधिकारियों के यहाँ शिकायत करने लगे। लेकिन मुस्लिम पक्ष 20 मीटर के रास्ते को न बनने दे रहे थे। रास्ते के विवाद को लेकर एल आई यू ने भी संज्ञान ले कर रिपोर्ट दिया। सोमवार को खानपुर खुर्द गाव में तहसीलदार डा धर्मेन्द्र पांडेय, बीडीओ घोसी, बड़ राव पुलिस बल के साथ पहुँच कर लोगों से संवाद करने लगे। इस बीच डीएम प्रवीण मिश्रा, एसपी इलामारनजी, ए एसपी महेंद्र सिंह अत्रि आदि भी पहुँच कर अपने सामने दोनों पक्षों की बातो को सुनने के बात राजस्व टीम से सीमांकन करा कर प्रधान को रास्ता निर्माण करने का निर्देश दिया। प्रधान ने तुरन्त रास्ते का निर्माण करा दिया। अधिकारियों के हस्तक्षेप से समस्या का समाधान हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button