Azamgarh news:पोखरी में डूबने से युवक की मौत
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव निवासी बृजभूषण पुत्र बहती रौनापार थाना क्षेत्र के रोशन गंज देवारा में अपने रिश्तेदारी में गए थे । जहाँ प्रातः काल शौच के लिए बाहर निकले और शौच करने के बाद जैसे ही पानी का सेवन करने के लिए नदी के किनारे गए पैर फिसल जाने से उसी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।इधर काफी देर हो जाने के बाद जब घर पर नहीं पहुंचे उनके रिश्तेदारों उनको तलाशते हुए सिवान में पहुंचे जहां आशंका बस उन्होंने तलाशना चालू किया तो काफी देर के बाद उनका शव उनको नदी मे मिला । रिश्तेदारों ने तुरंत इसकी सूचना रौनापार थाने को डियर सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच कर सरकारी नियमों का पालन करते हुए शव को कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया । उनके मौत से परिजनों में कोहराम मचा है वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।