बैकुंठ पुर से आई पीड़ित महिला ने एसपी लगाई गुहार,आरक्षक पतीं ने उसे छोड़ दुसरी महिला से की शादी
The victim woman from Baikunthpur appealed to the SP, the constable husband left her and married another woman

कार्रवाई की गई मांग,डीएसपी को दिए जांच के आदेश
एंकर–जबलपुर के बैकुंठपुर से एसपी कार्यालय मंगलवार की दोपहर 2 बजे पहुचीं 28 वर्षीय महिला ने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया की पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अजय साकेत ने उसके साथ 2019 मे बैकुंठ पुर में सपथपत्र बनवाकर शादी की जिसके बाद कुछ दिन उसने उसे जबलपुर के मझौली में रखा फिर उसे बैकुंठपुर भेझ दिया।जिसके बाद वह वापस नही आया।उसे पता चला की उसने दूसरी महिला से शादी कर उसे रख लिया है।कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नही हुई।वही पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है।वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है की महिला की शिकायत पर जांच के आदेश डीएसपी को दिए गए है ।वही जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगीं।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट
 
 
 
 


