पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मे स्कूल चलो अभियान के साथ हुआ पुस्तक वितरण।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। शिक्षा क्षेत्र घोसी के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय खत्रिपार मे खण्ड शिक्षाअधिकारीघोसी धर्मेंद्र कुमार , श्याम सुंदर पटेल बी इ ओ फतहपुरमंडाव,शियाराम ,अरविन्द पांडेय की उपस्थिति में बुधवार को स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। पी एम श्री कंपोजिट विद्यायल खत्रीपार (घोसी ) नवप्रवेशी छात्र छात्राएं को सभी अधिकारीयो द्वारा माल्यार्पण व पुस्तक वितरण व स्वागत किया गया।कार्यक्रम के अंत में पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। तथा संचारी रोग उन्मूलन एवं स्वच्छता, विद्यालय में साफ सफाई का संदेश अभिभावक, छात्र छात्राएं को दिया गया।अधिकारियों के साथ अध्यापक, विधार्थियो ने रैली निकाल कर गाव का भ्रमण कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अपने बच्चो को स्कूल भेजने की अपील किया गया।
इस कार्यक्रम को राजेश कुमार (ग्राम प्रधान) व सीएमसी अध्यक्ष श्रीमती सरिता और अन्य सभी अभिभावको का विशेष योगदान था विद्यायालय के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह, व अन्य सहायक अध्यापक अनिल कुमार, अमित यादव, अजीत कुमार, राजेश, श्रीमती रश्मीपांडे, श्रीमती सिन्नोमिश्रा, अमरावती,ममता आदि शिक्षक, शिक्षिकाये का सहयोग काफी सराहनीय रहा।