रेलवे बोर्ड के संरचना अभियान का हुआ आयोजन।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
रेलवे बोर्ड के संरक्षा अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में आज दिनांक 02 जूलाई, 2025 को भारतेंदु सभागार कक्ष में मंडल से आये हुए रेल पथ पर्यवेक्षक , ट्राँलीमैन एवं मोटर ट्राँलीमैंन की उपस्थिति में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया ।.
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री अजय सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपेरशन) श्री राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल,सहायक मंडल संऱक्षा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं रेलकर्मी उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने संरक्षा सेमिनार को संबोधित करते हूए कहा कि आप लोग रेल की सेवा तभी कर सकते है जब आप अपने आप को सुरक्षित रखेंगे । आप ट्रैक एवं पूलों की निगरानी करने जाने से पूर्व अपने नजदीकी स्टेशनों एवं गेटों से गाडियों के विषय में पूरी जानकारी लें ।उन्होंने कहा कि ट्राँली का सुरक्षित उपयोग करे एवं मोबाईल फोन का उपयोग न करें साथ ही साथ ट्रांली से जूड़ी संभावित जोखिमों से बचे । ट्राँली को सही तरीके चलाना एवं ओवर लोड न करना ,और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना आप की प्रथम प्राथमिकता है।
इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक ( इन्फ्रा ) श्री अजय सिंह ने बताया कि सुरक्षात्तमक कपड़े पहनें ,ट्रांली को साफ रखें,ट्रांली को सही जगह पर स्टोर करें,ट्रांली को धीरे-धीरे चलाय़े ट्रांली को उपयोग करते हमेशा सतर्क रहें ।
इस संरक्षा सेमिनार का संचालन सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी) श्री अभिषेक कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल ने किया।