कपरवार से बारादीक्षित देवरिया गोरखपुर तक बस सेवा शुरू।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
माननीय परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी के निर्देश पर पुनःसंचालित किया गया रोडवेज की बस सेवा
कपरवार/बरहज। क्षेत्र के कपरवार चौराहे से पुनः बेलडाड बारादीक्षित होते हुए देवरिया से गोरखपुर तक बरहज विधायक दीपक मिश्रा के प्रस्ताव पर परिवहन निगम की बस का संचालन कराया गया जिसको विधायक प्रतिनिधि रामजी सिंह एवं भाजपा नेता अश्वनी दीक्षित की उपस्थिति में कपरवार के पूर्व प्रधान एवं पूर्व सैनिक विंध्यवासिनी मिश्र उर्फ फौजी बाबा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया बस का संचालन कपरवार चौराहे से सुबह 7:00 बजे से प्रतिदिन होगा जो गोरखपुर 9:30 बजे पर पहुंचेगी बस का हाल्टेज शाम 7:00 बजे कपरवार चौराहे पर होगा पूर्व में बस का संचालन रोड खराब होने के कारण बाधित हुआ था।इस दौरान देवरिया डिपो के सहायक क्षेत्री प्रबंधक बीपीएन सिंह,वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राकेश पति त्रिपाठी,कार्यालय सहायक धर्मेंद्र कुशवाहा,भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी,शत्रुघ्न सिंह विशेन,निशिकांत दीक्षित,गोविंद मिश्रा,टन्टन मिश्रा,मोहन पाठक,प्रहलाद गुप्ता,सुभाष पाठक,विश्राम मणि,प्रकाश तिवारी,पदमदेव तिवारी,अमरेंद्र तिवारी, महेंद्र मणि आदि उपस्थित रहे।