Azamgarh :दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सिधारी थाना अंतर्गत निवासी अजीत कुमार पाठक पुत्र श्यामनरायन पाठक सा0 रसूलपुर बरुवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना दिया कि विपक्षी 1. कुलदीप तिवारी, 2. श्यामसुन्दर, 3. संदीप तिवारी पुत्रगण अज्ञात पता ग्राम बसही बन्देदासपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की बहन एकता तिवारी उम्र करीब 25 को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़िता करना, गाली गुप्ता देना, मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देकर जहर खिलाकर मार दिया गया, के सम्बन्ध में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 333/2025 धारा- 80/85/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1. कुलदीप तिवारी, 2. श्यामसुन्दर, 3. संदीप तिवारी पुत्रगण अज्ञात पता ग्राम बसही बन्देदासपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी द्वारा सम्पादित किया जा रहा है ।आज मंगलवार को उ0नि0 संतोष वर्मा मय हमराह द्वारा भदुली ओवरब्रिज पानी की टंकी के पास बह्दग्राम भदुली से अभियुक्त कुलदीप तिवारी पुत्र रामाश्रय तिवारी निवासी बसही बन्देदासपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 34 वर्ष को समय 06.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।