Azamgarh news:सत्संग की आड़ में हो रहा था धर्मांतरण का प्रयास,आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत,तीन गिरफ्तार
An attempt was being made to convert people under the guise of a religious gathering; a case has been registered against half a dozen people and three have been arrested.

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंघवारा खास गांव में रविवार को सत्संग के नाम पर कुछ लोगों द्वारा वहां उपस्थित लोगों को विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था । कार्यक्रम में उपस्थित एक व्यक्ति की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने छः लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।उक्त गांव निवासी सूर्यभान शर्मा विगत दो वर्षों से अपने घर पर लोगो को विभिन्न परेशानियों से निजात दिलाने के नाम पर झाड़-फूंक का कार्य करता है । रविवार को भी आसपास के लोग काफी संख्या में उसके घर पर जुटे थे उन्हीं लोगों में मौजूद महरूपुर गांव निवासी अंशुल पुत्र अनिल कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत किया कि यहां पर सत्संग चल रहा था जिसके आयोजक सूर्यभान शर्मा उनके पुत्र अमन शर्मा उर्फ अंकित तथा उनकी पत्नी निर्मला शर्मा, रघुनाथपुर गांव निवासी राम प्यारे गौंड़ पुत्र अलगू व उसकी पत्नी सुनीता तथा मुबारकपुर निवासी अंकित शर्मा पुत्र नन्हे द्वारा लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए अच्छी वह मुफ्त स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधा मिलने तथा ईसा मसीह के द्वारा ही लोगों जीवन में समस्याओं का समाधान होने का प्रलोभन देकर प्रेरित किया जा रहा है । उक्त शिकायत पर पहुंची स्थानीय पुलिस में मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया तथा शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र पर देर रात छः लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।इस संबंध में शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों द्वारा पिछले दो-तीन वर्षों से लोगों को सत्संग के नाम पर बुलाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा था तथा उम्मीद है कि अब तक सैकड़ो लोगों का धर्म परिवर्तन भी करा दिया गया होगा । रविवार को भी जब मैं मौके पर पहुंचा तो वहां सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे जहां लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था । इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी केदारनाथ मौर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर छः लोगों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व जांच में जुटी है । फिलहाल आरोपियों का कोई अन्य आपराधिक इतिहास नहीं है । पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां 10-12 की संख्या में लोग मौजूद थे । प्रथम दृष्टया आरोपियों की ईसाई धर्म के प्रति आस्था प्रतीक होती है ।



