Azamgarh :तरवा विकासखंड में आज 60 दिव्यांग जनों को निशुल्क ट्राई साइकिल का किया गया वितरण आजमगढ़
तरवा विकासखंड में आज 60 दिव्यांग जनों को निशुल्क ट्राई साइकिल का किया गया वितरण आजमगढ़
आजमगढ़
ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज विकास खण्ड- तरवां आजमगढ़ के प्रांगण में पूर्व से चिन्हित कुल 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का वितरण मुख्य अतिथि श्री बब्लू सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तरवां आजमगढ़ के कर कमलों द्वारा किया गया किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल की आवश्यकता को देखते हुए कैम्प के माध्यम से वितरण किया गया है।
कैम्प में उपस्थिति समस्त दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी, तथा उन्हें बताया गया कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है।
आज के वितरण कैम्प में संतोष कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी तरवॉ, मुहम्मद आसिफ, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय सहायक श्री सुरेन्द्र लाल गौतम, श्री अभिषेक कुमार, श्री जितेन्द्र प्रजापति, आदि उपस्थित रहे।