चिन्हांकन शिविर के दुसरे दिन 17 दिव्यांग एवं 369 वरिष्ठ नागरिकों का हुआ पंजीयन
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया I राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु बरहज तहसील सभागार में एलिम्को के तत्वाधान में व भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय आकलन/ चिन्हांकन शिविर में दुसरे दिवस पर भारी तादात में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने अपना चिन्हांकन कराया I इस दौरान पुनर्वास अधिकारी कंचन चौधरी, आडिओलाजिस्ट अशोक प्रताप सिंह, इडीपी शिवम् शुक्ला व् लिपू दलाई ने शिविर में 17 दिव्यांग एवं 369 वरिष्ठ नागरिकों की जांच की गई । जांच के उपरांत सभी 386 लाभुक का सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया गया I कंचन चौधरी ने कहा कि शिविर में चिह्नित वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को शीघ्र ही कैम्प लगाकर सहायक उपकरण वितरित किया जायेगा, इसके लिए पंजीकृत व्यक्तियों को उनके संपर्क नंबर पर सूचित कर नियत स्थान और समय बताया जाएगा I इस अवसर पर रेडक्रास के मंडल प्रभारी अजय प्रताप सिंह, मत्स्यजीवी एफएफपीसी के चेयरमैन जितेन्द्र भारत, घनश्याम सिंह, सभासद लव कुमार सोनकर, संजय जायसवाल, प्रह्लाद गुप्ता, विवेक प्रताप सिंह, रामधनी निषाद, प्रभात सिंह, गजानंद मौर्य, कुलभूषण गुप्ता, रामलखन पाण्डेय, सूरज प्रसाद, विन्ध्याचल गुप्ता, विकास यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहें I