मुहम्मदपुर हसनपुर में तीन दुकानों में चोरी, एक लाख नगदी व 17 मोबाइल उड़ाए
घोसी,मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर हसनपुर में बेखौफ चोरो ने बीती रात को तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तीनो दुकानो से चोरो ने 17 मोबाइल फोन लगभग एक लाख नगदी लेकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह दुकान का ताला टूटा देख दुकानदारों को चोरी का पता चला। शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुँची पुलिस तीनो दुकानों में जाँच पड़ताल में जुट रही। चोरी की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुरहसनपुर चट्टी पर करौदीनारायनपुर निवासी कुंदन चौहान की मोबाइल की दुकान, संजय सोनकर की किराना की दुकान एवं टेसूपार निवासी ओमप्रकाश यादव की खाद की दुकान है। जहाँ बीते देर रात अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़ दुकान में घुस गए। चोरो ने बारी बारी से तीनो दुकान को खंगाल डाला। मोबाइल के दुकान स्वामी विवेक, कुंदनचौहान ने बताया कि चोर मोबाइल की दुकान से 17 मोबाइल फोन व बीस हजार रुपये चुरा लिये।जबकि खाद की दुकान से 10 हजार नगदी व किराना की दुकान से 70 हजार नगदी लेकर फरार हो गए।सुबह चोरी की जानकारी होते ही दुकान स्वामी पुलिस को सूचना दिए। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल किया। मामले में पुलिस आस पास पुछ ताछ करती रही। तीनो दुकान स्वामियों ने अज्ञात चोरो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है।