आनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाए भारत सरकार- अध्यक्ष अरविंदपांडेय।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी।दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की बैठक बुधवार की देर शाम को अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एस, बी, मेडिसिन सेंटर नरोखर पोखरा घोसी पर सम्पन्न हुई।जिसमे केंद्र सरकार से आनलाइन दवा बिक्री पर रोक की मांग किया गया।
अध्यक्ष अरविंदकुमारपांडेय ने कहा कि और भारत सरकार से अनुरोध किया कि अविलंब आनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाया जाए क्योंकि जितनी भी प्रतिबंधित दवाएं हैं और जिनसे युवाओं में नशाखोरी बढ़ रही है वह सभी दवाएं युवा वर्ग आनलाइन मंगाकर धड़ल्ले से खा रहे हैं और अपने भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं। कहा कि आनलाइन दवा जितनी भी आ रही है उनकी कोई गारंटी वारंटी नहीं है क्योंकि ज्यादातर दवा नकली आ रही हैं। जिनकी कोई जांच नहीं होती, दवा की दुकान पर तो औषधि निरीक्षक जाकर दवाओं की सैंपलिंग करके जांच में भेज देते हैं। लेकिन आनलाइन दवाओं की जांच कहां होती है।श्री पांडेय ने कहा कि प्रतिदिन लगभग साठ हजार रुपए तक की मात्र घोसी जैसे जगह पर आ रही है जिससे दवा व्यापारियों की स्थिति खराब होती जा रही है, जब घोसी जैसे की स्थिति यह है तो पूरे भारत में विदेशी कंपनिया राज कर रही है, अगर अविलंब रोक नहीं लगा तो दवा व्यापारी भुखमरी के शिकार हो जाएंगे
महामंत्री निर्भयकुमारपांडेय एवं सचिव रमेश सिंह ने कहा कि अगर आनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक नहीं लगी तो आज के युवा पीढ़ी बेकार हो जाएंगे।आनलाइन से आ रही दवाएं युवाओं में नशे की प्रवृति को बढ़ावा दे रहा है जो कि खतरनाक है। इस अवसर पर संरक्षक तीर्थराज सिंह, सचिव रमेश सिंह महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय, मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, पारस नाथ मौर्य, राजेश सिंह, सूरज मिश्रा, संजू बरनवाल आदि उपस्थिति रहे।