मोहर्रम त्योहार को लेकर कोतवाल ने पुलिस के साथ किया रूट मार्च।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। कोतवाल मनोज सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने वृहस्पतिवार को कोतवाली से चल कर नगर मधुबन मोड़, करिमुद्दीनपुर बड़ागांव निमतले आदि स्थानों का भ्रमण कर लोगों से शांति के साथ त्योहार को मनाने की अपील के साथ अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील किया।
कोतवाल मनोज सिंह ने लोगों से अपील किया की मोहर्रम पर्व के समय कोई नई परम्परा कायम न करे। तजिये के रास्ते में कोई अवरोध न करे। साथ ही रास्ते पर गंदा पानी न बहने दे। कोई नई परम्परा करने पर सख्त कार्यवाही होगी। ताजिये जिस रास्ते से जाते है उसी से जाकर इमामबाडा पहुँच कर दफन होंगे। लोगों की भावनाओ का सम्मान करते हुए अफवाहों पर ध्यान न दे। पुलिस का सहयोग करे।रूट मार्च मे थाना अध्यक्ष घोसी मनोज सिंह एस आई प्रदीप राही,प्रकाश सिंह ,सूरज सिंह,आकाश श्रीवास्तव, दिनेश यादव, हेड कांस्टेबल शोएब आलम ,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव ,कांस्टेबल अवनीश यादव, अनिल चौधरी , प्रशांत कुमार आदि पुलिसकर्मी साथ रहे।