खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी में 60 किग्रा पनीर नष्ट, नमूने जांच हेतु प्रेषित।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
उत्तर प्रदेश के आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) विनय कुमार सहाय के नेतृत्व में जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्राम खोरमा, रामलक्षन रोड स्थित श्री गणेश डेयरी फार्म पर विशेष सचल दल द्वारा अभिसूचना के आधार पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठान में मानव उपभोग हेतु निर्मित व विक्रय के लिए प्रदर्शित पनीर के दो नमूने, स्किम्ड मिल्क पाउडर तथा रिफाइंड पामोलीन ऑयल के एक-एक नमूने संग्रहित किए गए। ये नमूने विश्लेषण हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मानव उपभोग हेतु असुरक्षित एवं अधोमानक पनीर होने के संदेह में मौके पर ही लगभग 60 किलोग्राम पनीर नष्ट कराया गया। साथ ही, प्रतिष्ठान में संग्रहित स्किम्ड मिल्क पाउडर (लगभग 371 किलोग्राम, अनुमानित मूल्य ₹1,48,400) एवं रिफाइंड पामोलीन ऑयल (लगभग 28 किलोग्राम, अनुमानित मूल्य ₹5,230) को अपमिश्रण के संदेह के चलते नियमानुसार अभिग्रहित कर खाद्य कारोबारी की सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया।
इस कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सुश्री नेहा त्रिपाठी, घनश्याम वर्मा एवं श्री राजू पाल शामिल रहे।