साढ़े 4 वर्षो में नहीं बन पाई सड़क,।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
जनपद के बरहज विधानसभा क्षेत्र में करुअना-मगहरा मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। करीब आठ साल पहले इस मार्ग के निर्माण के लिए सरकार ने 12 करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि स्वीकृत की थी, लेकिन न सड़क बनी और न जनता को राहत मिली। विधायक का गुस्सा इसीलिए लाजिमी था।जानकारी के अनुसार, यह करुअना-मगहरा मार्ग बरहज क्षेत्र की लाइफलाइन माना जाता है। इस मार्ग के निर्माण को लेकर वर्षों से मांग उठती रही, लेकिन जब 12 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई, तब उम्मीद जगी थी कि अब यह सडक बन जाएगी। लेकिन अफसोस, PWD देवरिया के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से यह पूरा फंड कही और दिखा कर हजम कर लिया गया, जो अब जांच का मुद्दा बन गया है।
सूत्रों के अनुसार, कागजों में यह दिखा दिया गया कि “फंड का उपयोग अन्य सड़कों पर चिप्पी लगाने” में कर दिया गया है। मगर धरातल पर हकीकत ये है कि ना चिप्पी दिखती है, ना सड़क, और सबसे बड़ी बात—ना ही किसी जनपद स्तरीय रिपोर्ट में इसका सही हिसाब दर्ज है।