छत से गिरकर कैलाश रावत की हुई दर्दनाक मौत ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
नगर पालिका परिषद क्षेत्र के पटेल नगर निवासी कैलाश रावत के छत से गिरने के कारण मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश रावत अपने ससुराल बलिया जनपद के सिकंदरपुर गए हुए थे। रात को 9 से 10 के बीच खाना खाकर छत पर सोने चले गए देर रात उन्हें पेशाब लगा और वह छत के किनारे मुंडेरी के पास जा पहुंचे इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और छत से नीचे गिर गए नीचे गिरते ही तेज आवाज हुई जिस घर के लोग जाग उठे और आनंन फानन में, परिवार के लोगों द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया कैलाश रावत दीहाडी की मजदूरी कर, अपने परिवार की जीविका चलाते थे कैलाश रावत की चार संताने हैं दो पुत्र और दो पुत्रिया है। जैसे ही कैलाश के मौत की खबर पटेल नगर पहुंची घर के लोग आवक रह गए शव घर पहुंचते ही कैलाश के, परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे।