घोसी के सभासदो ने नगरपंचायत की समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौपा।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक सभासदो ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ई ओ पर नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौप कर कार्यवाही की मांग किया। जिस पर एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कार्यवाही की बात कही।
सभासदो ने एसडीएम अशोक कुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन मे आरोप लगाया कि नगर पंचायत में जो भी कार्य किया जा रहा है वह गुणवत्ता विहीन एवं सरकार के मंशा के विपरीत है। जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं आती हैं उनको सभासदो को बताया नहीं जाता और न ही जानकारी मांगने पर बताया ही जाता है। यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग से अनावश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। जिसमें अध्यक्ष के सगेपरिवार के साथ नजदीकियों को कर्मचारी के रूप में रखा गया है, जो कभी कार्यालय नहीं आते। फिर भी उनको वेतन दिया जा रहा है। 2024 मे नालो की सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाया गया है। परंतु सफाई का कोरम पुरा कर धन का दुर्पयोग कर लिया गया है। वर्तमान में भी बरसात का समय चल रहा है नालो की सफाई नहीं हो रहा। सड़को पर प्रकाश के लिए पोल पर लगे तिरंगा लाइटो मे से बहुत से 44 माह से खराब हो गई है।शिकायत के बाद भी सही नहीं हुए।स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बाटे गए उपकरण, सामन का दुरपयोग किया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपाने वालों मे अजीत सोनकर,शहानखान, नेहालअख्तर, धर्मावतीदेवी, पद्माकरमौर्य, जुल्फिकार,प्रेमचंदयादव, आफताब अहमद, विवेककुमार, मो माजिद, सरफराज आदि सभासद हस्ताक्षर करने के साथ उपस्थिति रहे।