कन्नौज व आजाद स्पोर्ट्स क्लब की टीम पहुंची सेमीफाइनल में 

मेढ़ी़ में चल रहा है महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति सुरियावां द्वारा आयोजित महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के 12वें दिन गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में कन्नौज ने मथुरा को व दूसरे मैच में आजाद स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने कानपुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पहले मैच में कन्नौज के कप्तान मानिक मौर्य ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मथुरा की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों के मैच में 6 विकेट पर 142 रन बनाए। जिसमे सबसे ज्यादा अनिल सरोज ने 31 रन बनाए, मोहित कन्नौजिया व विमल ने 26-26 रनो का योगदान किया। कन्नौज के गेंदबाज शिवम यादव व खान ने दो-दो विकेट झटके, अभय व मानिक मौर्य को एक-एक विकेट मिला। 142 रनों के जबाब में खेलने उतरी कन्नौज की टीम ने बेहद ही रोमांचक मैच में 6 विकेट की कीमत पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।कन्नौज के बल्लेबाज राज नाविक ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाए, अभय दुबे ने 27 व अमरचंद्र ने 17 रनों की पारी खेली। मथुरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए शैलेंद्र पाल व मोहित कन्नौजिया ने दो-दो विकेट झटके, विमल व विजय को एक-एक विकेट मिला। कन्नौज ने चार विकेट से जीत दर्जकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने कानपुर को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। शुक्रवार को प्रतियोगिता का अगला क्वार्टरफाइनल मैच चंदौली बनाम वाराणसी व प्रयागराज और भदोही के बीच खेला जाएगा।मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। चौके, छक्के व विकेट पर दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह, राजमणि पांडेय, विजय शंकर राय, कृष्णावतार त्रिपाठी राही, राजकुमार सरोज, दिनेश, जेपी सिंह, रमाकांत मिश्र, मनोज मौर्य, मनोज मौर्य, गुलाबधर यादव, राहुल, परमेंद्र गौतम शिवधनी यादव व श्याम यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button