आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सभा बसिरहा व धरनीपुर बिषया में कैंप का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को ग्राम पंचायत बसिरहा व धरनीपुर बिषया में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री आवास,शौचालय, किसान सम्मान निधि,राशन कार्ड,स्वास्थ्य चिकित्सा,प्रशव व टीकाकरण ,बाल विकास पुष्टाहार, आदि योजनाओं द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री मंजू सरोज ने कहा कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का एक ही सपना हैकि 2047 तक भारत विश्व गुरु बने उसी क्रम में सरकार निरंतर कार्य कर रही है हर एक सरकारी सुविधाओं का लाभ हर एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में लगी है। जैसे की आयुष्मान कार्ड,उज्ज्वला योजना,फ्री राशन वितरण योजना, हर घर शौचालय योजना सहित तमाम योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं जिसका लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है।एडिओ पंचायत श्रवण कुमार में बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है
कि गांव की समस्या का गांव में निदान करना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से लालजी सिंह , ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान मंतोष कुमार यादव, ग्राम प्रधान जुल्मधारी यादव ,डॉ अखिलेश शुक्ला, दुर्ग विजय, राधेश्याम,दुर्गेश यादव, कोटेदार बृजलाल यादव, समाजसेवी इंजीनियर संजय यादव, पूर्व ग्राम प्रधान कोमल सरोज, सफाई कर्मी रामजन्म गुप्ता, विनय राय रामबचन यादव, फौजदार यादव, अखिलेश यादव, प्रदीप राय, बरखु यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।