नौंवी मोहर्रम पर कर्बला के शहीदों कोदीगईश्रद्धांजलि, अंजुमन-ए-जुल्फिकार-ए-हैदरी ने राहगीरों में वितरित किया गया शर्बत व पानी*
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। मोहर्रम की नौंवी तारीख पर कर्बला के शहीदों की याद में अंजुमन-ए-जुल्फिकार-ए-हैदरी जमालपुर बिकमपुर घोसी की ओर से शनिवार को घोसी चीनी मिल के पास राहगीरों के बीच पानी, शर्बत, कोल्ड ड्रिंक सहित आवश्यक सामग्री वितरित की गई। भीषण गर्मी के बीच इस सेवा कार्य को लोगों ने खूब सराहा। अंजुमन के सदस्यों ने पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से वितरण का कार्य संपन्न किया। कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने न केवल शहीदाने कर्बला की कुर्बानी को याद किया बल्कि समाज में इंसानियत, भाईचाराf और मदद की भावना को भी जीवंत किया। इस सेवा कार्यक्रम में अंजुमन के सक्रिय सदस्यों में कुमैल, इब्ने अहमद, फरहान अली उर्फ अक्कू भाई, रेहान, जमानत अली, राहिब, अखिल अब्बास, मोहम्मद, तम्मार, जीशान, जुहैर, मोहम्मद अली, साजिद अली, फरमान अली, ज़मानत अब्बास, खुशनूद, नेहाल, अहमद खान विशेष रूप से मौजूद रहे। इन सभी ने मिलकर पूरे आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्बला के शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए इंसानियत और सेवा की भावना को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना रहा।