अनियंत्रित दो पहिया वाहन से गिरकर युवक की हुई मौत।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक दोपहर बीज खरीदने के लिए सतरांव गया हुआ था वापस आते समय कटियारी के समीप बाईक नियंत्रित हो गई जिससे युवक बाइक से नीचे गिर गया उसके सिर में गंभीर चोट लग गया जैसे ही परिवार वालों को सूचना मिली आनन-फानन में इलाज के मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे अभी रास्ते में ही , मृत्यु हो गई परिवार द्वारा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।
पैना निवासी राकेश सिंह 25 पुत्र मुन्नी सिंह धान का बीज खरीदने के लिए सतराव बाजार गए हुए थे वापस आते समय उनकी बाइक और नियंत्रित हो गई जिससे जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे घायल अवस्था में स्थानीय लोग एवं परिवार के लोगों द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया लोग चीखने चिल्लाने लगे, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।