परदहा गांव में पशु एम्बुलेंस 1962 की पहल से सैकड़ों मवेशियों का हुआ टीकाकरण एवं पशु पलकों को जागरूक कराए।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी/ मऊ।उत्तर प्रदेशसरकार द्वारा चलाई जा रही 1962 सेवा पशुधन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुवे, परदहा गांव में विशेष टीकाकरण और जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व पशु चिकित्सक डा. मोनू यादव ने किया।बरसात के मौसम में मवेशियों को होने वाली बीमारी जैसे गला घोंटू, खुर पका – मुंह पका, डायरिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए टीम ने सैकड़ों मवेशियों का टीकाकरण किया।
साथ ही ग्रामीणों को पशुओं की देख भाल, स्वच्छता, पोषण और समय – समय पर स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया गया।
डा. यादव ने कहा कि मूक प्राणियों की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, ये हमारे परिवार का हिस्सा हैं। इनकी सेवा ही सच्ची मानवता है।
डा. यादव ने बताया कि मानसून के दौरान सतर्कता और नियमित टीकाकरण से जानवरों को कई गम्भीर बीमारियों से बचाया जा सकता है।
ग्रामीणों ने इस अभिया का स्वागत किया।