मोहर्रम के मद्देनज़र पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ।

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

देवरिया ।

मोहर्रम पर्व के अवसर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना भटनी पुलिस द्वारा शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने किया, जिसमें समस्त थाना पुलिस बल साथ रहे।

फ्लैग मार्च की शुरुआत थाना परिसर से हुई और यह बलुआ अफगान, खोरीबारी, घाटी, कस्बा भटनी होते हुए पुनः थाना भटनी परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस बल ने आमजन को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की और अफवाहों से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन को बरकरार रखना, असामाजिक तत्वों पर निगरानी बनाए रखना और जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना रहा। लोगों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया गया कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति में सतर्क और पूरी तरह तैयार है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि मोहर्रम के अवसर पर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री पोस्ट न करे। ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button