मऊ:विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग
सपा विधायक घोसी सुधाकर सिंह।मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी विधायक सुधाकर सिंह ने वृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगीजी को पत्र लिखकर पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के दोषियों को दंडित करने के साथ दुबारा परीक्षा कराने की मांग किया है।घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे आधिकारिक पत्र में मांग किया कि दो दिन दो पालियों में आयोजित पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मुझे अवगत कराते हुए बताया कि परीक्षा का समय से पूर्व ही विभिन्न सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर पेपर वायरल होने लगे थे।जिसके चलते कई माह से इस परीक्षा की तैयारी में लगे हजारों युवा इस के चलते अपने भविष्य के साथ अन्याय मान रहे है।विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के हुए धांधली को संज्ञान लेते हुए सघन जांच कर दोषियों को दंडित करने के साथ योग्य अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो,इसलिये दुबारा परीक्षा आयोजित करने का कष्ट करें।जिससे महीनों से तैयारी में लगे युवाओं के साथ न्याय हो।



