आजमगढ़:माघी पूर्णिमा पर भक्तों ने भैरव धाम सरोवर में लगाई डुबकी

On Maghi Purnima, devotees took a dip in Bhairav ​​Dham Sarovar

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज /आजमगढ़:माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव धाम स्थित सरोवर में स्नान कर बाबा के चरणों में शीश झुकाते हुए अपने परिवार की खुशहाली की मनोकामना किया ।भोर से ही श्रद्धालुओं ने धाम स्थित पवित्र सरोवर में हर हर महादेव एवं बाबा भैरवनाथ के जयकारों के साथ स्नान किया और मंदिर का कपाट खुलने पर बाबा का श्रृंगार व आरती के पश्चात भक्तगण फूल, बतासा, नारियल व काली मिर्च की बोरियां लिए दर्शन हेतु कतार में लग गये ।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघी पूर्णिमा पर तीर्थ स्थल पर स्नान का विशेष महत्व होता है । इन्हीं मान्यताओं और आस्था के चलते काफी संख्या में भक्तगण उक्त पर्व पर पूण्यलाभ की परिकल्पना के साथ धाम पर पहुंचे। वैसे भी बाबा के भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं लौटना पड़ता । उनकी हर मुरादे पूरी होती हैं जिसके चलते स्थानीय भक्तगण प्रतिदिन भोर में ही मंदिर पहुंच जाते हैं तथा सरोवर में स्नान के पश्चात बाबा के चरणों में शीश झुकाते हुए आरती में सम्मिलित होते हैं । प्रत्येक माह की पूर्णिमा व मंगलवार को स्थानीय के साथ-साथ दूरदराज से आने वाले भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है । परिसर में मेला भी लगा रहता है ।परिसर में लगे मेले में सजी श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी किया तथा बच्चों ने चटपटे व्यंजनों व मिठाईयों का लुफ्त उठाया तो वहीं बड़े बुजुर्गों ने खेती-किसानी व गृहस्थी से जुड़े सामानो हंसिया, खुरपा, कुदाल, फावड़ा, पनिहा आदि सामानों की खरीदारी किया । मेले में शांति व्यवस्था हेतु स्थानीय पुलिस बल के जवान तैनात रहे ।

Related Articles

Back to top button