जौनपुर:अलग-अलग थानों में फरार दो गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ जौनपुर

जौनपुर जिले के अलग-अलग थानों के फरार दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा धारा- 64/333/351(2) बीएनएस से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 337/2024 धारा- 64/333/351(2) बीएनएस थाना सरायख्वाजा जौनपुर में वाछिंत अभियुक्त आकाश गौतम पुत्र रामचन्दर गौतम नि0 पतहना थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण शील होकर मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश गौतम उपरोक्त को आज दिनांक-28.09.2024 को चाँदीगहना से रेखवापुर की तरफ जाने वाले रास्ते नहर पुलिया के पास बकायदा बजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त आकाश गौतम उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।
इसी क्रम में डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक-28.09.2024 को थाना चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-239/24 धारा 64(2)(m)/352/351(3) बीएनएस थाना चंदवक जनपद जौनपुर से संबन्धित वांछित अभियुक्त शोभनाथ उर्फ शोभन पुत्र रमई हरिजन निवासी खलियाखास थाना- चन्दवक जनपद- जौनपुर को ग्राम खलियाखास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय मा0 उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश/निर्देशों का पालन किया गया है।

Related Articles

Back to top button