डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर संगोष्ठी एवं पौधारोपण का किया गया कार्यक्रम।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
बरहज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, भागलपुर एवं पैना मंडल के द्वारा, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया और साथ ही पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल रही गोष्ठी का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा चरित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित किया गया संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था उनके पिता आशुतोष मुखर्जी एक प्रसिद्ध शिक्षाविद थे, डॉक्टर मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक एवं 1921 में बा की डिग्री हासिल की 1934 मैं वह कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1 प्रतिष्ठित भारतीय शिक्षाविद राजनीतिज्ञ और भारतीय जन संघ के संस्थापक थे उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में काम किया डीआर मुखर्जी भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर को भारत में पूरी तरह से एकीकृत करने के लिए सक्रिय रूप से काम किया। संगोष्ठी के कार्यक्रम के तुरंत बाद मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें आम आवला पीपल आदि के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में दोनों मंडलों के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु सिंह बिशेन ने किया।