हम चुनाव हार से निराश हैं, लेकिन हम जरूर वापसी करेंगे: आनंद दुबे

Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey spoke to IANS on Monday. He has commented on many issues including the results of the Maharashtra Assembly elections.

 

मुंबई :। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने सोमवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।

उद्धव ठाकरे की द्वारा उनके आवास मातोश्री पर बुलाई गई विधायक दल की बैठक के बाद आनंद दुबे ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र से 20 विधायक चुनकर आए हैं – 10 मुंबई और 10 महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों से। उन्होंने कहा, “हम लोग चुनाव हारने से निराश जरूर हुए हैं लेकिन हम वापसी करेंगे और शानदार तरीके से वापसी होगी।”

विपक्ष का नेता कैसे चुना जाएगा। इस पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा है कि विपक्ष के नेता के तौर पर हमें 29 सीट चाहिए थी। लेकिन जनता ने हमें 20 सीट ही दी है। सरकार को लगता है कि लोकतंत्र में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका होती है तो वह बड़ा दिल दिखा सकते हैं, लेकिन संकुचित मानसिकता के होंगे तो विपक्ष का नेता नहीं बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि जनता से बड़ी भाजपा और महायुति की सरकार नहीं है। यह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति है कि वह विपक्ष मुक्त भारत देखने चाहते हैं। अगर वह विपक्ष मुक्त भारत देखना चाहते हैं तो विरोधी दल का नेता नहीं मिलेगा। अगर वह संविधान को मानेंगे तो यकीनन हमें विपक्ष का नेता मिलेगा।

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि हार पर पार्टी मंथन कर रही है। हम लोगों को कुछ न कुछ करने की जरूरत है। एक दो चीज की वजह से चुनाव नहीं हारा जा सकता है, 10-12 चीजें रही होंगी जिसकी वजह से चुनाव हारे हैं।

महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा है कि यह उनका मामला है हमारा बोलना ठीक नहीं है। हम बस इतना चाहते हैं कि 13 करोड़ लोगों का विकास होना चाहिए।

ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर आनंद दुबे ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते हैं। साल 2029 में महा विकास अघाड़ी की यहां पर सरकार बनेगी।

Related Articles

Back to top button