दिन में घोसीनगर से गुजरने वाले बड़े ट्रक, ट्रेलर पर प्रशासन लगाए रोक

Administration should ban big trucks and trailers passing through Ghosinagar during the day

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। वाराणसी, गोरखपुर आदि स्थानों के लिए जाने वाले ट्रेलर, हाइवा, बड़े ट्रको के दिन में घोसी नगर से आने जाने के चलते जहाँ आये दिन जाम की स्थिति बन जाती है वही इस के चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लोगों ने दिन में इनके प्रवेश पर रोक लगाने की मांग किया है।
घोसी नगर में गोरखपुर, वाराणसी की तरफ से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रेलर, बड़े ट्रको के तेज गति से मानिकपुर हडहुआ एवं तिलई की तरफ से नगर में प्रवेश कर वाराणसी, गोरखपुर, बेलथरा रोड की तरफ आने जाने से मधुब मोड,मधुबन रोड स्टेशन रोड, आदि मझवारामोड़ आदि स्थानों पर आये दिन जाम की स्थिति बन जाना आम बात हो गयी है। मधुबन मोड़ एवं मझवारामोड़ पर इनके मधुबन की तरफ एवं मझवारा की तरफ जाने के लिए मुड़ने पर लम्बा जाम लग जाता है। जो आम जनता के साथ स्वम पुलिस के लिए समस्या हो जाती है। जब बड़े ट्रक एवं लंबे ट्रेलर तेज गति से गुजरते हैं तो कई बार दुर्घटना होना आम बात है। जबकि इनको वाराणसी, गोरखपुर आदि स्थानों को जाने के लिए नगर के उत्तर तरफ से हड़हुआ एवं दक्षिण तरफ से तिलई से फोर लेन बाई पास है। जहा से ये भारी भरकम ट्रक, ट्रेलर आजा सकते है। जब कि खाली ट्रेलर, बड़े ट्रको के लिए नगर से कोई लेना देना नहीं रहता। नगर के समाजसेवी अरविंद पांडेय, कांग्रेसनेता इंतेखाब आलम, दुकानदार अनिल मोदनवाल, रेहानी आदि ने बताया कि इन बड़े ट्रक, ट्रेलर आदि से आये दिन जाम लगने के साथ दुर्घटना आदि होती रहती है। इन समस्याओं से प्रशासन भी प्रभावित होता रहता है। फिर भी इनके नगर प्रवेश को लेकर प्रशासन पुलिस उदासीन बना है। मांग किया कि जनहित में बड़े ट्रको, ट्रेलर आदि के घोसीनगर में सुबह 8 बजे से रात्री 9 बजे तक प्रवेश तक रोक लगाया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button