जिलाधिकारी किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की शाम चार बजे से जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव 2024 को स कुशल संपन्न करने के लिए तहसील क्षेत्र के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया उन्होंने पैना, बढ़ौना हर्दो, बरेजी, बेलवा, श्री राम इंटर कॉलेज तेलिया कला, दयानंद इंटर कॉलेज पनिका, नरसीडाड़ , बकूची व नरियाव आदि मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह मौजूद रहें।